Well Come To Our Website 

+91 99045 38217

dciedssbk@gmail.com

"मेरा भगवान दिव्यांगों में" के संकल्प एवं दानदाताओं के सहयोग से संचालित दिव्यांग बच्चों के लिए "संस्कार शैक्षिक पुनर्वास एवं अनुसंधान संस्थान मंडार" में आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।

समाज में जो भी मूकबधिर, मानसिक विमंदित, नेत्रहीन या किसी भी तरह के दिव्यांगजन है वे तिरस्कार एवं घृणा के पात्र नहीं है। हमें उनके साथ मानवीय व्यवहार करना चाहिए और यह मानवीय व्यवहार है, उन्हें शिक्षित करना एवं समाज की मुख्य धारा से जोड़ना |

संस्कार शैक्षिक पुनर्वास एवं अनुसंधान संस्थान

राजस्थान राज्य के मारवाड़ क्षेत्र में दिव्यांग बच्चों के लिए  शिक्षण, प्रशिक्षण एवं पुनर्वास जैसी सुविधा की आवश्यकता एक लंबे अरसे से महसूस की जा रही थी। समस्या ग्रस्त बालकों के लिए मारवाड़ क्षेत्र में शिक्षण प्रशिक्षण की व्यवस्था नहीं होने से कई बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते थे एवं धनी परिवार के छात्रों को पड़ोसी राज्य के विभिन्न संस्थानों में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश दिलाया जाता था। जहां उन्हें वहां की स्थानीय भाषा में ही प्रशिक्षण दिया जाता था। अतः प्रशिक्षण के बाद वापस अपने घर पर यहां की भाषा ना तो बालक स्वयं समझ पाता है और नहीं वह दूसरों को समझ पाता है। माता पिता के लिए समस्या बनी रहती थी। इसी समस्या को देखते हुए मंडार (सिरोही) में संस्कार शैक्षिक पुनर्वास एवं अनुसंधान संस्थान की स्थापना की गई। संस्कार शैक्षिक पुनर्वास एवं अनुसंधान संस्थान का पंजीयन क्रमांक 48 /सिरोही/2016-17 हैं। जिसकी पंजीयन दिनांक 29/ 11/ 2016 है। यह संस्थान केवल दिव्यांग लोगों के लिए कार्यरत है। संस्थान के द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए "संस्कार" विशेष आवासीय विद्यालय का निशुल्क संचालन किया जा रहा है। यह संस्थान लोक सहयोग से संचालित है।

What We Do

To Provide FREE Education

To give free education and training to hearing Impairment, Mental Retardation and Visual Impairment Students.

To give education and training in sign language to hearing Impairment boys and girl.

To give special education and training by trained and special teacher by scientific method.

दान

जिस प्रकार हम लाखों मंदिर और मस्जिद बनाते हैं एवं बनाते आ रहे हैं, उनको बनाने से जितना पुण्य लाभ नहीं मिलता उतना इन निर्धन दिव्यांग एवं निर्मलो बच्चों के लिए विकास हेतु दान पुण्य करना महान पुण्य कार्य होता है। भगवान की सेवा पूजा मात्र से ही भगवान या भगवान के दर्शन नहीं मिलते। इन भगवान रूपी दिव्यांग एवं निर्मल बच्चों को विभिन्न प्रकार से सेवा सहायता करके हम ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं।

Available Facilities

FREE Special Education

दिव्यांग छात्र छात्राओं को निःशुल्क शिक्षण एवं विशेष प्रशिक्षण।नेत्रहीन बालक को को विशेष शिक्षक के द्वारा ब्रेल लिपि में शिक्षण व प्रशिक्षण।मुक बधिर बालको को साइन लैंग्वेज में शिक्षण व प्रशिक्षण।

FREE Food

To give free Food to all Students.

FREE Hostel Facility

मुक बधिर मानसिक विमंदित एवं नेत्रहीन दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क आवासीय सुविधा।

अपना उद्देश्य

मारवाड क्षेत्र के लिए मानसिक विमंदित, मुक बधिर एवं दृष्टिहीन छात्र छात्राओं को मनोवैज्ञानिक पद्धति पर आधारित शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्रदान करना। व्यवसाय प्रशिक्षण देकर पुनर्वास करना। दिव्यांग के प्रति समाज में जागरूकता लाना।समाज की मुख्यधारा से इन्हें जोड़ना। उनमें स्वावलंबन, आत्मनिर्भरता एवं जीविकापार्जन की क्षमता विकसित करना।

  • Total Students

    45

  • Total Volanteer

    45

  • Total Teachers

    7